अंतर्राज्यीय नार्काे तस्कर गिरफ्तार, 09 किलो 680 ग्राम भुक्की बरामद

WhatsApp Channel Join Now
अंतर्राज्यीय नार्काे तस्कर गिरफ्तार, 09 किलो 680 ग्राम भुक्की बरामद


अंतर्राज्यीय नार्काे तस्कर गिरफ्तार, 09 किलो 680 ग्राम भुक्की बरामद


उधमपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उधमपुर पुलिस ने नाके के दौरान एक ट्रक की जांच के दौरान 09 किलो 680 ग्राम भुक्की बरामद कर एक अंतरराज्यीय नार्को तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार उधमपुर पुलिस टीम ने रौंदोमेल में नाके के दौरान वाहनों की तलाशी के दौरान पंजीकरण संख्या पी.बी.06वी 2539 वाले एक ट्रक को तलाशी के उद्देश्य से रोका। उक्त वाहन की जांच के दौरान वाहन चालक अवतार सिंह पुत्र श्री निरजंन सिंह निवासी रामदास जिला व तहसील अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 01 प्लास्टिक बैग में 9.680 किलोग्राम भुक्की बरामद की। पुलिस ने भुक्की को अपने कब्जे में लेकर तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

इस संदर्भ में पुलिस स्टेशान उधमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story