अखनूर में अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक्स मीट/ट्रायल शुरू
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग, जोन अखनूर द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक्स मीट के पहले दिन सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम पलवान, अखनूर में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के लिए दौड़, कूद और थ्रोइंग स्पर्धाओं की श्रृंखला के साथ शुरुआत हुई। एथलेटिक्स मीट सह ट्रायल जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, जम्मू की अध्यक्षता में और प्रभारी क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी, अखनूर, अशोक कुमार की समग्र देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
जोन अखनूर के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के लगभग 200 बालक एथलीटों ने इस मेगा-इवेंट में भाग लिया और ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजित स्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ शामिल थीं। थ्रोइंग और जंपिंग श्रेणी में डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, शॉट पुट और लॉन्ग जंप जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता का प्राथमिक लक्ष्य अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में आगे की भागीदारी के लिए प्रत्येक अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का चयन करना है।
जेडपीईओ अखनूर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एथलेटिक्स को सभी खेलों की जननी माना जाता है और छात्रों को प्रतिस्पर्धा करते समय टीम भावना, सहयोग और समन्वय बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है और विजेता एथलीटों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगन से अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।