ब्लॉक वेरीनाग में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। ब्लॉक वेरीनाग में आज सघन पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया जिससे स्वास्थ्य विभाग की शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) वेरीनाग में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) वेरीनाग डॉ. गुलशन ज़ागू ने किया। इस विशेष अभियान के तहत ब्लॉक वेरीनाग में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 19,513 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के लिए करीब 25,000 ओरल पोलियो वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए 392 कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइज़र और वालंटियर्स शामिल हैं। ये टीमें 98 पोलियो बूथों और दो ट्रांजिट प्वाइंट्स के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story