तालाब तिल्लो में ब्लैकटॉपिंग कार्य का निरीक्षण किया
जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जेएमसी पार्षद संजय कुमार बडू ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ, जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तालाब तिल्लो क्षेत्र में कमला महल और वजीर लेन, बोहडी के पास हजूरी बाग में ब्लैकटॉपिंग का निरीक्षण किया।
बडू ने कहा कि तालाब तिल्लो की विभिन्न गलियों में ब्लैक टॉपिंग का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 54 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा। दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने पेड़ों को काटने और बिजली के खंभों को हटाकर मुख्य बोहडी चौक के विस्तार के बाद हजूरी बाग रोड के उन्नयन, चौड़ीकरण और ब्लैकटॉपिंग के प्रयासों के लिए पूर्व पार्षद की सराहना की।
संजय ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से अधिक समय के दौरान भारत के लोगों ने एक स्वर्ण युग देखा है; एक ऐसा युग जिसका नेतृत्व भारत की अभूतपूर्व वृद्धि, विकास और पुनरुत्थान द्वारा किया जा रहा है। लोगों ने खुद देखा है कि मोदी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जम्मू-कश्मीर के हर घर के दरवाजे तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार को श्रेय जाता है कि उन्होंने कई योजनाएं शुरू कीं जिनका लाभ उठाने वाले सभी लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आया है।
दौरे के दौरान पूर्व पार्षद के साथ भाजपा नेता जतिन सेठी, अशोक वजीर, जतिंदर खजूरिया, भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख राकेश शर्मा, बचन लाल, राजेश ठाकुर तथा अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।