इंशा मजीद को पीएचडी उपाधि के लिए योग्य घोषित किया गया
जम्मू, 17 अप्रैल (हि.स.)। एसएमवीडीयू ने इंशा मजीद को कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग स्कूल में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) के पुरस्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। उम्मीदवार ने एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की सहायक प्रोफेसर डॉ. साक्षी अरोड़ा की देखरेख में बुद्धिमान दृष्टि-आधारित मॉडल का उपयोग करके एक्स-रे छवियों में ऑस्टियोपोरोसिस का पता लगाना विषय पर काम किया है।
इस मौके पर विद्वान ने अपने माता-पिता और मार्गदर्शन के लिए पर्यवेक्षक और अपने शोध के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करने के लिए एसएमवीडी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया है। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार और समिति के अन्य सदस्यों ने इंशा मजीद को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।