डोडा बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हाल जाना
जम्मू, 17 नवंबर (हि.स.)। जेकेपीसीसी के महासचिव गुरमीत सिंह ने डोडा बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हाल जानने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू का दौरा किया। उन्होंने दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और डॉक्टरों से मरीजों की चोट की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
डॉक्टरों ने बताया कि वे सभी प्रकार के उपलब्ध उपचार उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे मांग की कि एलजी प्रशासन को मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों को विशेष रूप से गंभीर लोगों के विशेष उपचार की व्यवस्था करने के लिए तुरंत पर्याप्त वित्तीय राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए कम से कम 25 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 लाख रुपये और उनके मुफ्त इलाज की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।