भारतीय रेलवे ने स्वरेल सुपर ऐप को किया लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने स्वरेल सुपर ऐप को लॉन्च किया है जो विभिन्न रेल सेवाओं को एक ही मंच में एकत्रित करता है और जिसके उपयोग से रेल यात्रियों का सफ़र सुगम व सहज होगा। इस ऐप के माध्यम से रेलयात्री कई रेल सेवाओं अर्थात् अनारक्षित टिकट, आरक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट बुक करना, ट्रेन की जानकारी, खानपान का आर्डर देना और सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत भी दर्ज कर सकते है। यात्रा से जुड़ी सभी परेशानियों को इस ऐप द्वारा हल किया जा सकता है।

स्वरेल सुपर ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है जो बीटा संस्करण में उपलब्ध है। भारतीय रेलवे द्वारा रेल उपयोगकर्ताओं के उपयोग के लिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में अलग-अलग डिजिटल सेवाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। जिसमें रेलयात्री टिकट बुकिंग से लेकर खाने-पीने और शिकायत तक दर्ज करा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story