निर्दलीय उम्मीदवार जानबूझकर या अनजाने में जम्मू.-कश्मीर में भाजपा की मदद कर रहे हैं-आगा सैयद
श्रीनगर, 27 सितंबर हि.स.। श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने शुक्रवार को कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार जानबूझकर या अनजाने में जम्मू.-कश्मीर में भाजपा की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चल रहे विधानसभा चुनाव अलग हैं क्योंकि ये 05 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों के बाद हो रहे हैं। श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने शुक्रवार को कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार जानबूझकर या अनजाने में जम्मू.कश्मीर में भाजपा की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव अलग हैं क्योंकि ये 05 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों के बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा यह चुनाव उस संस्था के लिए है जो या तो उन फैसलों को वैध बनाएगी या 05 अगस्त 2019 को व्यक्त की गई घोषणाओं के खिलाफ असहमति जताएगी। इसलिए उन शर्तों में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जम्मू.कश्मीर के लोगों को उन लोगों को चुनना है जो वास्तविक भावना व्यक्त करेंगे और वह यह है कि जम्मू.कश्मीर के लोग 05 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों का समर्थन नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपमानित स्थिति को स्वीकार नहीं करते हैं और जहां हमें लगता है कि हम देश के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। रूहुल्लाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनसी को अपनी गलतियों का एहसास हो गया है और वह जम्मू.कश्मीर के लोगों की वास्तविक भावना का प्रतिनिधित्व करने के बिंदु पर आ गई है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के बारे में पूछे जाने पर एनसी नेता आगा रूहुल्लाह ने कहा कि निर्दलीय जानबूझकर या अनजाने में जम्मू.-कश्मीर में भाजपा की मदद कर रहे हैं। चूंकि बड़ी संख्या में उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए एनसी अपने लोगों के लिए खड़ा होना चाहती है।
यह पूछे जाने पर कि विधानसभा से सिर्फ प्रस्ताव पारित करने से क्या होगा, जब इसके अधिकार क्षेत्र और शक्ति में कटौती की गई है तो उन्होंने कहा कि संकल्प अभिव्यक्ति का एक तरीका है, हालांकि यह बाध्यकारी नहीं है। यह स्पष्ट है कि जम्मू.-कश्मीर के लोगों ने 05 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों का समर्थन नहीं किया। अनुच्छेद 370 सहित अधिकारों और सम्मान की वापसी एक प्रक्रिया के माध्यम से होगी, हमें संघर्ष से गुजरना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।