मेंढर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
जम्मू, 22 जनवरी (हि.स.) । भारतीय सेना के सहयोग से स्थानीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेंढर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रमुख ग्राम नेताओं और ईएसएम ने भाग लिया था।
मेंढर हेलीपैड पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में मेंढर और उसके आसपास के गांवों की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए निवासी युवाओं को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।