जुलाका मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को जम्मू के जुलाका मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। पूर्णिमा शर्मा ने सुलभ स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर दिया और चिकित्सा टीमों और स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित करना कि हमारे समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच मिले हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह शिविर हमारे निवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
चिकित्सा शिविर में आयुष के निदेशक डॉ. मोहन सिंह और डॉ. वंदना डोगरा की देखरेख में आयुष के विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया। डॉ. संजय रैना, डॉ. अंजलि शर्मा और हेड फार्मासिस्ट रोमेश शर्मा ने मरीजों की जांच में अपनी सेवाएं दीं। टीम ने व्यापक स्वास्थ्य जांच की और 180 से अधिक रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ प्रदान कीं। शिविर का संचालन दो टीमों द्वारा किया गया। क्षेत्र के निवासियों ने चिकित्सा शिविर के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।