आरएस पुरा के गांव कोठी में विकास कार्यों का शुभारंभ
जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आरएस पुरा के गांव कोठी में विकास कार्यों की नींव रखी गई। इस मौके पर पंचायत खोड़ के नायब सरपंच अशोक सिंह सलारिया ने गांव के मुख्य चौक सहित दो अन्य गलियों का निर्माण भी शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और इस काम पर करीब नौ लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
इस मौके पर गांव के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे जिन्होंने यह निर्माण शुरू होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इन गलियों का निर्माण कई वर्षों के बाद हो रहा है और इससे गांव में गंदगी से लोगों को निजात मिलेगी। नायब सरपंच ने कहा कि काम पूरी निष्पक्षता के साथ किया जाएगा और इसमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह चौक और गालियां लोगों को समर्पित की जाएगी। इस मौके पर राकेश शर्मा, बक्शी लाल, मदनलाल, शिवदेव राज शर्मा, देवराज शर्मा, सतपाल शर्मा सहित गांव के कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।