भंडारा और छबील वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया
जम्मू, 31 मई (हि.स.) । वरिष्ठ नेता और भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी ब्रह्म ज्योत सत्ती ने जम्मू में सिंचाई कार्यालय के पास कैनाल रोड पर भंडारा और छबील वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए यह कार्यक्रम आर.के. सुपर मार्केट, निश्चल गुप्ता और रितेश गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सबसे पहले गणमान्य लोगों ने देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और फिर उन्होंने आम जनता के लिए भंडारा और छबील खोल दी। लगभग 4 घंटे तक चले इस वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मौके पर बोलते हुए सत्ती ने इस नेक कार्य के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि हर साल वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और सामाजिक सद्भाव फैलाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि भंडारा जैसे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, गर्मी और अधिक तीखी होती जाती है और बढ़ते तापमान को देखते हुए हम छबील वितरण कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को कुछ राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। भूखे व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराना मानवता की सच्ची सेवा है और भाजपा समर्थक जम्मू कश्मीर में लगातार इस तरह के कार्यों का आयोजन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।