जम्मू कश्मीर में भाजपा का मतलब राहत, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस का मतलब आफतः अनुराग ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर में भाजपा का मतलब राहत, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस का मतलब आफतः अनुराग ठाकुर


जम्मू कश्मीर में भाजपा का मतलब राहत, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस का मतलब आफतः अनुराग ठाकुर


जम्मू, 9 सितंबर (हि.स.)। भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में भाजपा का मतलब राहत और नेशनल कांफ्रेंस का मतलब आफत वाली पार्टियां बताते हुए कहा है कि विधान सभा चुनाव 2024 में नेशनल कांफ्रेंस जिसका गठबंधन कांग्रेस के साथ है ने कश्मीर में शंकराचार्य का नाम तख्त ए सुलेमान रखने और हरि पर्वत का नाम कोह ए मारान रखने की बात की है। यह नेशनल कांफ्रेंस की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को दर्शाती है।

अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रवक्ता आर .पी सिंह, मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी, प्रवक्ता एवं चुनाव वार रूम के प्रभारी अरूण गुप्ता, प्रवक्ता डा.ताहिर चौधरी और मीडिया प्रमुख डा. प्रदीप महोत्रा की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर भाजपा ने जम्मू कश्मीर में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया है। बाल्मीकि समाज, गौरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तान के रिफयूजियों, गुज्जर बकरवाल को धारा 370 हटने के पश्चात अधिकार व आरक्षण का लाभ हासिल हुआ है।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस व पीडीपी इन वर्गों से अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने कहा नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी का एक ही एजेंडा है। यह दल धारा 370 को बहाल कर फिर से जम्मू कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद की आग में झोंकना चाहते है। इनके पास जम्मू कश्मीर के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है। इनका रोडमैप केवल अफजल गुरू का गुणगान करना है। विकास के लिए न तो कोई रोडमैप और न ही एजेंडा। जेलों से कैदियों, अलगाववादियों और आतंकवादियों की रिहाई करवाना चाहते है।जम्मू कश्मीर के लोगों के हक छीनना चाहते है। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। मोदी सरकार ने आतंकवाद, अलगाववाद पर लगातार काम किया है। पाकिस्तान से तब तक बात नहीं करने का संकल्प लिया हैं जब त वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।

उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है। उत्तर पूर्व के राज्यों की बात करें तो वहां पर आतंकवाद की घटनाओं में 75 फीसदी की कमी लाने का काम मोदी सरकार ने किया है। नेशनल कांफ्रेंस को हार का डर सता रहा है। यही वजह है कि उमर अब्दुल्ला दो जगह से चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 था तो यही उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री थे और यहां पर तिरंगा झंडा फहराने से मना करते थे। 2011 में वह भाजपा नेताओं के साथ लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने जा रहे थे तो उन्हे जेल में बंद कर दिया गया। पुलिस ने यातनाए दी।

कश्मीरी पंडितों को यातनाए देकर कश्मीर से बाहर निकाला गया। भाजपा अब हर वर्ग को राहत देने का काम कर रही है।भाजपा के चुनाव घोषणापत्र पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को 18 हजार रूपये सालाना, विद्यार्थियों को मुफत में लैपटाप, युवाओं को पांच लाख नौकरियों का आश्वासन भाजपा ही दे सकती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंडित नेहरू ने जो बलंडर किए वह अब्दुल्ला और गांधी परिवार को अब नहीं करने देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story