पार्टी को मजबूत करने में मोर्चा की अहम भूमिका: विबोध
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में भाजपा के सभी मोर्चों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में हर मोर्चे की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैठक में महासचिव के साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव अरविंद गुप्ता, भाजयुमो प्रभारी मुनीष शर्मा और जम्मू जिला अध्यक्ष परमोध कपाही भी शामिल थे।
बैठक में विबोध गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, किसान, युवा और अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले अलग-अलग मोर्चे हैं। मोर्चों के गठन का उद्देश्य प्रत्येक समुदाय को उनसे संबंधित मुद्दों को उजागर करने और उनकी पीड़ाओं को कम करने के लिए सर्वोत्तम संभव सहायता प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इन मोर्चों के जरिए बीजेपी को अपनी बड़ी आबादी से सीधे संपर्क करने और उन्हें पार्टी का समर्थन करने के लिए मनाने का भी मौका मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजयुमो, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, किसान, ओबीसी और महिला मोर्चा का 'संयुक्त मोर्चा सम्मेलन' अगले महीने 04 जनवरी को आयोजित होने वाला है और इसमें मोर्चा में जिम्मेदारियां संभालने वाले लगभग 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।