जम्मू-कश्मीर के लिए निवेशकों और सोने के खरीदारों के लिए महत्वपूर्ण खबर आई

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। देशभर में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है जिससे निवेशकों को खरीदारी का अच्छा मौका मिल सकता है। 24, 22 और 18 कैरेट सोने के दाम सभी कम हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 100 ग्राम सोना 5,400 रुपए सस्ता हो गया। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 540 रुपए नीचे चली गई। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट में भी कमी देखने को मिली। इसके विपरीत, चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी रहीं और नए रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गईं।

10 ग्राम: 1,30,150 रुपये

100 ग्राम: 13,01,500

8 ग्राम: 1,04,120 रुपये

1 ग्राम: 13,015 रुपये

10 ग्राम: 1,19,300 रुपये

100 ग्राम: 11,93,000 रुपये

8 ग्राम: 95,440 रुपये

1 ग्राम: 11,930 रुपये

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story