तत्काल राज्य दर्जा बहाली व सेना की तैनाती बढ़ाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू-कश्मीर मे बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए सेना की तैनाती बढ़ाने जम्मू-कश्मीर पुलिस बल को राज्य सरकार के अधीन करने तथा तजुर्बेकार व प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुके किसी वरिष्ठ व पूर्व सेना अथवा पुलिस अधिकारी को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पद पर तैनात करने की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए साहनी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने आज कश्मीर में आल पार्टी मीट का आयोजन किया है जिसमें शामिल होने को लेकर उन्हें भी न्योता दिया गया था।

मगर किसी कारणवश वह इस बैठक का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। साहनी ने आल पार्टी मीट में एकजुटता के साथ तत्काल पूर्ण राज्य दर्जा बहाली पर आवाज बुलंद करने तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस बल को जनता की चुनी हुई राज्य सरकार के अधीन करने की मांग की गई है।

इसके साथ ही किसी तजुर्बेकार पूर्व वरिष्ठ सेना अथवा पुलिस बल के अधिकारी को उपराज्यपाल बनाने की मांग दोहराई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story