सिधड़ा पुलिस चौकी पर अवैध रेत परिवहन में लिप्त टिपर और ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 04 जनवरी (हि.स.)। जम्मू में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए खनन विभाग की प्रवर्तन टीम ने आज पुलिस चौकी सिधड़ा में एक टिपर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया। यह कार्रवाई जिला खनन अधिकारी डीएमओ वीन कुमार के नेतृत्व में की गई। जब्त किए गए वाहन बिना अनुमति रेत के परिवहन में संलिप्त पाए गए।

इससे पहले भी खनन विभाग द्वारा एक डंपर को जब्त किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया के खिलाफ विभाग की कड़ी कार्रवाई साफ झलकती है। जब्त किए गए वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।

डीएमओ नवीन कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने, सरकारी राजस्व की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि खनन कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने खनन विभाग की इस सक्रिय पहल की सराहना करते हुए भविष्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story