शोपियां में अवैध खनन से सेब बागानों को भारी नुकसान
जम्मू,, 03 जनवरी (हि.स.)। शोपियां जिला जो अपनी सेब और अन्य फलों की खेती के लिए जाना जाता है वहां अवैध खनन बागवानी क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। नदी किनारों और आसपास के इलाकों से रेत, बजरी और पत्थरों का बिना नियंत्रण खनन पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। इससे मिट्टी का कटाव बढ़ रहा है, भूजल स्तर गिर रहा है और बागानों के लिए बेहद जरूरी सिंचाई चैनल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
स्थानीय बागवानों का कहना है कि खनन से उड़ने वाली धूल फलों की गुणवत्ता और पेड़ों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आ रही है। अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह शोपियां में हजारों बागवानों की आजीविका के लिए दीर्घकालिक संकट पैदा कर सकता है। किसानों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

