एसएमवीडीयू में आईआईसी ने इनोवेशन और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर ऑनलाइन सत्र आयोजित किया
जम्मू, 24 अगस्त (हि.स.)। एसएमवीडी यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने हाल ही में अपने छात्रों और शिक्षकों के बीच इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक आकर्षक ऑनलाइन सत्र आयोजित किया। इनोवेशन और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम शीर्षक वाले इस सत्र को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और इंडीग्रिड के वर्तमान सलाहकार कुलदीप सूरी ने संबोधित किया।
प्रबंधन और नेतृत्व में अपने व्यापक अनुभव के साथ सूरी ने बिजली क्षेत्र की गतिशीलता और इनोवेशन और स्टार्ट-अप की महत्वपूर्ण भूमिका पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। उनकी प्रस्तुति ने उद्योग के इंजीनियरिंग पहलुओं पर प्रकाश डाला और सफल परिणाम प्राप्त करने के लिए इनोवेशन के विभिन्न चरणों को रेखांकित किया। प्रभावी सलाह की भूमिका पर जोर देते हुए सूरी ने कुशल इंजीनियरों की एक टीम को अभिनव समाधानों और स्टार्ट-अप उपक्रमों की ओर मार्गदर्शन करने के महत्व पर जोर दिया।
इस मौके पर संस्थान नवाचार परिषद के संयोजक डॉ. संजीव आनंद ने सत्र का समन्वय किया और आईआईसी की गतिविधियों और नवाचार को बढ़ावा देने में इस तरह की पहल के महत्व का अवलोकन प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना और क्षेत्र में स्टार्ट-अप के लिए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।