इग्नू ने अपशिष्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किया
![इग्नू ने अपशिष्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किया](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/39945c39fdb6181980d7be3739bb897b.jpg)
जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) मोड के माध्यम से जनवरी 2025 के प्रवेश चक्र से अपशिष्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीडब्ल्यूएएम) शुरू किया है। यह कार्यक्रम अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्वपूर्ण पहलुओं को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पाठ्यक्रम में पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रणाली, स्वास्थ्य और अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी विष विज्ञान, और अपशिष्ट प्रबंधन में उद्यमिता पर व्यापक मॉड्यूल शामिल हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को अपशिष्ट उत्पादन के मुद्दों और पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव से निपटने के लिए ज्ञान और कौशल से लैस करना है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य अपशिष्ट उत्पादन चुनौतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साथ ही छात्रों को भारत में अपशिष्ट प्रबंधन में मौजूदा कानून और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी विषय से स्नातक आवेदन करने के पात्र हैं जिससे यह कार्यक्रम सतत विकास में योगदान देने में रुचि रखने वाले व्यापक दर्शकों के लिए सुलभ हो जाता है। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और शिक्षा के माध्यम से पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा