आय ही नहीं ताे छूट किस काम की- शिवसेना

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू 03 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना जम्मू.कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पूर्ण बजट में जम्मू-कश्मीर में उद्योग जगत व बेरोजगार युवाओं के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं होने को निराशाजनक बताया है।

वहीं जम्मू-कश्मीर पलिस बल के बजट को केन्द्र सरकार द्वारा घोषित होने पर निकट भविष्य में जम्मू कश्मीर को राज्य दर्जा बहाली नहीं होने का संकेत है। साहनी ने कहा कि आय में छूट का खोखला ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि आय पैदा करने तथा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब रोजगार ही नहीं है तो आय में छूट किस काम की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर असली चिंता का विषय है। जून 2024 में राष्ट्र बेरोज़गारी दर 9.2 जबकि जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी दर 11.8 है।

वहीं बजट में जम्मू-कश्मीर को 40,619,30 करोड़ रुपये आवंटित को नाकाफी बताते हुए कहा कि 2024-25 के लिए जम्मू-कश्मीर को 42,277,74 करोड़ रुपये आवंटित किए थे जिसे बाद में संशोधित कर 41,000,07 करोड़ रुपये कर दिया गया जबकि वर्ष 2023-24 में 41,751,44 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया था। साहनी ने कहा कि बजट पर भी राजनीति हावी हो रही है। मोदी सरकार ने बिहार को एक झटके में 60 हजार करोड़ का पैकेज दिया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

Share this story