75 फीसदी से ज्यादा लोग अगर कहते हैं कि उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया गया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा - उपराज्यपाल

WhatsApp Channel Join Now
75 फीसदी से ज्यादा लोग अगर कहते हैं कि उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया गया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा - उपराज्यपाल


श्रीनगर, 12 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राजा वाले बयान पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अगर 75 फीसदी से ज्यादा लोग यह कहते हैं कि पिछले पांच सालों में जनता के कल्याण के लिए काम नहीं किया गया है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

एक कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जनता की भावना को समझने के लिए गुप्त मतदान कराया जा सकता है। उपराज्यपाल ने कहा कि राहुल गांधी को जनता की राय लेनी चाहिए, वे ज्यादा जागरूक होंगे। गुप्त मतदान कराएं। अगर 75 फीसदी से ज्यादा लोग यह कहते कि पिछले पांच सालों में उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया गया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। हाल ही में कश्मीर के अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने उपराज्यपाल के कामकाज की तुलना अतीत के राजाओं से की थी। हाल के लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान पर सिन्हा ने कहा कि यह लोगों द्वारा पाकिस्तान की साजिश को समझने और यह महसूस करने के कारण था कि उनका भविष्य भारत के साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story