भारतीय वायु सेना प्रमुख ने जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का किया दौरा 

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय वायु सेना प्रमुख ने जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का किया दौरा 


जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह ने बुधवार को जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा किया, जहां बल के वायु योद्धा तैनात हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वायु सेना प्रमुख का यह दौरा दिवाली त्योहार की पूर्व संध्या पर हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने इन स्थानों पर परिचालन तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया और वहां तैनात वायु योद्धाओं और अग्निवीरों से बातचीत की। बातचीत के दौरान एयर चीफ मार्शल ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं की रक्षा के लिए हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इन अग्रिम स्थानों पर वायु योद्धाओं के समर्पण और निस्वार्थ कर्तव्य की सराहना की। प्रवक्ता ने कहा कि त्योहार के मौसम के दौरान वायु सेना प्रमुख का दौरा सीमाओं पर तैनात सैनिकों के कल्याण और प्रेरणा के प्रति प्रतिबद्धता का एक बड़ा प्रतिबिंब है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story