गांदबल नाव हादसे के दो साल बाद झेलम नदी किनारे मानव पैर मिला

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 11 जनवरी (हि.स.)।

श्रीनगर की नाव हादसे की दो साल बाद एक चौंकाने वाली खोज सामने आई है। रविवार को स्थानीय निवासियों ने झेलम नदी के किनारे बालू निकालते समय ऐसा कुछ देखा जो मानव पैर जैसा प्रतीत हो रहा था। यह हादसा अप्रैल 2024 में हुआ था, जब नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और 40 वर्षीय शोवकत अहमद शेख लापता हो गए थे।

गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पैर पुराना और आंशिक रूप से सड़ चुका प्रतीत हो रहा था। अधिकारी अभी तक इस अवशेष की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाए हैं। पुलिस और संबंधित टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में उम्मीद और चिंता दोनों हैं कि यह अवशेष शोवकत शेख का हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story