2 नवंबर से होगा विशाल संत समागम
जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग नौनाथ घगवाल सांबा स्थित अखंड परम धाम आश्रम में संत समागम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रेस क्लब जम्मू में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संत सुभाष शास्त्री ने समागम के बारे में जानकारी दी। समागम का आयोजन 2 नवंबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक समागम परम पूज्य महामंडलेश्वर युग पुरुष श्री स्वामी परमानंद गिरि जी महराज के सान्निध्य में होगा।
इस अवसर पर उपस्थित महंत राजेश बिट्टू ने समागम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जम्मू कश्मीर के लिए पवित्र आनंद होगा कि यह समागम यहां आयोजित किया गया है। इस पावन संत समागम में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे, जहां उन्हें इस भव्य संत समागम को देखने के साथ-साथ महामंडलेश्वर के पावन दर्शन और आशीर्वाद का आनंद भी प्राप्त होगा। यह संत समागम सत्य, प्रेम और शांति का दिव्य संदेश देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी से इस पवित्र समागम का भागीदार बनने की अपील भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।