एचपीएस ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई
जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल बस्सी कलां बड़ी ब्राह्मणा के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई ताकि उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत का सम्मान किया जा सके।
इस विशेष समारोह का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी और शास्त्री जी के अमूल्य योगदान को याद करना था और यह बताना था कि कैसे सत्य और अहिंसा के उनके सिद्धांत को आज भी याद किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव चाढ़क, उप-प्रधानाचार्य अंकु चाढ़क की मौजूदगी में हुई जिसमें उनके साथ सभी स्टाफ सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बच्चों द्वारा विेशेष कार्यक्रम में पेशा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।