कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू
कठुआ, 20 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को कठुआ जिले के सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुई, जिसमें पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा।
यह पहल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पहली बार भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार, विशेष रूप से 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं के साथ-साथ बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों को लक्षित करती है। गृह मतदान प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए मतदान कर्मियों, माइक्रो-पर्यवेक्षकों और रिजर्व टीमों सहित समर्पित स्टाफ सदस्यों को निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर विभिन्न समूहों में तैनात किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पात्र घरेलू मतदाताओं की पहचान की गई है, जिनमें एवीएससी (वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाता) और एवीपीडी (विकलांगता वाले अनुपस्थित मतदाता) के रूप में वर्गीकृत मतदाता शामिल हैं। जिला चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने समावेशिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। पूरी प्रक्रिया ईसीआई द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में आयोजित की जा रही है, जिसमें सूक्ष्म पर्यवेक्षक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन इस पहल के दौरान कड़े सुरक्षा उपायों को बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने पर केंद्रित है। इससे पहले आज विशेष मतदान टीमों ने पात्र मतदाताओं के घरों का दौरा किया, जिससे उन्हें उचित प्रक्रिया और गोपनीयता बनाए रखते हुए अपने निवास स्थान से आराम से वोट डालने में मदद मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।