बांदीपोरा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू
जम्मू,, 24 सितंबर (हि.स.)। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में वरिष्ठ और दिव्यांग नागरिकों के लिए विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान आज से शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बांदीपोरा मंजूर कादरी ने आज जिला मुख्यालय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बांदीपोरा के क्विलमुकाम निवासी मंजूर अहमद ने कहा कि मैं शारीरिक रूप से विकलांग हूं, इसलिए मैं मतदान केंद्र पर वोट नहीं डाल सकता, यह मेरा दूसरा वोट है, जिसके लिए मैं सरकार का आभारी हूं कि उसने हमें ये सुविधाएं घर-द्वार पर उपलब्ध कराई हैं। एक अन्य वरिष्ठ नागरिक ने अपने वोट के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हर एक वोट मायने रखता है। वह सरकार का आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें अपने घर में वोट डालने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए और अपने प्रतिनिधियों का चयन करना चाहिए। डीईओ बांदीपोरा मंजूर कादरी ने कहा, इस प्रक्रिया के लिए आज 41 टीमों को रवाना किया गया है। यह प्रक्रिया जिले में तीन दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें ये टीमें मतपेटियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के दरवाजे पर जाकर उनके वोट एकत्र करेंगी। जिले में 504 वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं, जो इस घर मतदान का लाभ उठाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।