गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी शाल विक्रेताओं के उत्पीड़न का संज्ञान लिया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।

भाजपा नेता रविंदर रैना ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी शाल विक्रेताओं को हो रहे उत्पीड़न की गंभीरता से निगरानी की है और राज्य सरकार को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। रैना ने कहा कि यह कदम शाल विक्रेताओं के संरक्षण और उनके व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही कार्रवाई करते हुए प्रभावित व्यापारियों को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story