गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन को हिंदुस्तान शिवसेना ने दिया समर्थन
जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का राष्ट्रव्यापी आंदोलन 36वें दिन भी पूरी ताकत और उत्साह के साथ जारी है। सोमवार को इस आंदोलन को हिंदुस्तान शिवसेना का समर्थन प्राप्त हुआ। हिंदुस्तान शिवसेना के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष विक्रांत कपूर अंफाला पहुंचे और मूवमेंट कल्कि के सदस्यों से मुलाकात कर इस आंदोलन का समर्थन किया।
विक्रांत कपूर ने कहा हम पूरे समर्पण के साथ मूवमेंट कल्कि की इस पवित्र मुहिम का समर्थन करते हैं। गाय माता की रक्षा और सनातन धर्म की गरिमा बनाए रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। यह शर्मनाक है कि कुछ नेता इस महत्वपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने नहीं आए। उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। ऐसे मौन का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने इस आंदोलन की प्रमुख मांगों पर जोर दिया जिसमे गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देना, गाय माता की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाना, देशभर में गौशालाओं का निर्माण करना और सनातन बोर्ड और गाय माता बोर्ड की स्थापना करना शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।