जम्मू के त्रिकूटा नगर में हिन्दू सम्मेलन आयोजित
जम्मू,, 18 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू के त्रिकूटा नगर में रविवार को एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, धर्मप्रेमी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के प्रमुख सुरेंद्र मोहन ने की। सम्मेलन का उद्देश्य सनातन धर्म की परंपराओं को सुदृढ़ करना और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना रहा।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन धर्म की मूल भावना एकता, सह-अस्तित्व और मानव कल्याण पर आधारित है। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जाति-पात और ऊंच-नीच के बंधनों को तोड़कर समाज को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल संगठित होकर ही सामाजिक बुराइयों, भेदभाव और कुरीतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सकता है।
सम्मेलन में वक्ताओं ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहें और सनातन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक सुरेंद्र मोहन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

