जम्मू शहर में सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन विभिन्न हिंदू संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है ।
उनके घरों को लूटा जा रहा है और जान-माल की सुरक्षा खतरे में है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि जब तक बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती तब तक बांग्लादेश के साथ किसी भी प्रकार के कूटनीतिक और व्यावसायिक संबंधों पर पुनर्विचार किया जाए। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी देश में स्वीकार्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

