जम्मू में पारा सामान्य से चल रहा कई डिग्री उपर, गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को कर रहे परेशान

जम्मू में पारा सामान्य से चल रहा कई डिग्री उपर, गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को कर रहे परेशान
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में पारा सामान्य से चल रहा कई डिग्री उपर, गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को कर रहे परेशान


जम्मू में पारा सामान्य से चल रहा कई डिग्री उपर, गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को कर रहे परेशान


जम्मू, 18 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में हैं जम्मू में खासकर पारा सामान्य से कई डिग्री उपर चल रहा है। सुबह सवेरे से ही तेज धूप के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान करना शुरू कर देते है। युवा व बच्चे शाम को नहर व जल सरोवरों में नहां कर अपने आप को ठंड़ा रखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका भी असर बेअसर हो रहा है। इस बीच जम्मू का न्यूनतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच चल रहा है। जबकि रात का तापमान 30 के करीब पहुंच गया है।

मंगलवार सुबह से ही तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो गई। हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल भी नजर आ रहे हैं लेकिन वह भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं दे रहे। भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों में ही कूलर व एसी के सामने रहना ज्यादातर पसंद कर रहे हैं।

इसी बीच जम्मू संभाग के कटरा में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक था, जबकि जम्मू में पारा 44.3 डिग्री तक पहुंच गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story