हेल्थ एंड एजुकेशन मंत्री सकीना इटू ने कहा कि सोमवार से खुलेंगे स्कूल
जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)।
उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट मंत्री और हेल्थ एंड एजुकेशन मंत्री सकीना इटू ने साफ तौर पर कहा कि सोमवार 19 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं क्योंकि बच्चों के सिलेबस पेंडिंग हैं।
इसलिए उन्होंने कहा कि सोमवार से स्कूल खुलेंगे। वहीं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर सकीना इटू का कहना है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी श्रीनगर के किसी भी कोने में खुले उसे जम्मू कश्मीर के बच्चों को फायदा होगा और उन्हें वहां पढ़ने का मौका मिलेगा।
वहीं जम्मू को अलग और श्रीनगर को अलग करने की बात को लेकर सकीना इटू का साफ तौर पर कहना है हमारे लीडर्स के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एक ही हैं और एक ही रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

