भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिसकर्मी की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, उच्च स्तरीय जांच की मांग की

WhatsApp Channel Join Now


कठुआ, 19 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा बीते शनिवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर एक हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद रविवार को मृतक के परिजन जीएमसी कठुआ पहुंचे और उन्होंने उनकी मृतयु को लेकर सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाऐ हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बिलावर के रहने वाले हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद को कठुआ के महिला पुलिस थाने में एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जहां वह तैनात था। उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारी थाने के अंदर एक अलग कमरे में पुलिसकर्मी से पूछताछ कर रहे थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और उन्हें इलाज के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया। जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शव ग्रह में रखा गया। रविवार को मृतक के परिजन भी जीएमसी कठुआ पहुंचे और उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाऐं है। परिजनों ने कहा कि चोरों की तरह कुछ लोग उनके घर में आए और उन्होंने उनसे जबरन हस्ताक्षर करवाए और कहा कि आपके घर की तलाशी लेनी है जिसके बाद अलमारी, बेड, फ्रिज, कुलर सभी को खंगाला और बाद में चले गए। परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे पिताजी तो वापस नहीं आ सकते लेकिन उनके ऊपर जो दाग लगाया है उसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए और हमें इंसाफ दिया जाए। परिजनों ने मांग की है कि जिन लोगों ने उनके पिताजी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी उन्हें भी बेनकाब किया जाए।

फिलहाल जीएमसी की ओर से तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Share this story