कठुआ में बनाया गया स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 5 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ जिला चुनाव कार्यालय ने 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कठुआ में तमाम प्रत्याशी के कार्यकर्ता निगरानी रख सकते है। एजेंटों और उम्मीदवारों को नियमित रूप से स्ट्रांग रूम में जाने की अनुमति है। जिला चुनाव कार्यालय कठुआ ने जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान के बाद की प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाब देही सुनिश्चित करने के लिए मजबूत उपायों को लागू किया है। मतगणना केंद्र के रूप में नामित सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ अब पारदर्शिता का एक मॉडल है ओर जिसमें 1 अक्टूबर को मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत सभी स्ट्रांग रूम की लाइव सीसीटीवी निगरानी का प्रावधान किया गया है। जिला चुनाव कार्यालय ने कॉलेज के अंदर एक समर्पित, 24-7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। ओर यह सुविधा,चुनाव एजेंटों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधियों के लिए सुलभ है जो स्ट्रांग रूम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड प्रदान करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story