हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने केजीएफ 11 टीम को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची
कठुआ, 05 जनवरी (हि.स.)। 14वीं पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के नॉकआउट प्रारूप के तहत चल रहे मैचों का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को खेला गया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल का मैच केजीएफ 11 और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। केजीएफ 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीएफ 11 ने 20 ओवरों में 95 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। इस पारी में राघव ने 19 गेंदों में 1 चैके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए जबकि आकाश तोमर ने 22 गेंदों में 2 चैकों की मदद से 15 रन बनाए। 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने आसानी से 9.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए।
इस दौरान अश्वनी चिल्लर ने 23 गेंदों में 3 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि आर्यन ने 21 गेंदों में 3 चैकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इस प्रकार हरियाणा सीए टीम ने नॉकआउट प्रारूप का यह मैच 8 विकेट से जीता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी जबकि अश्वनी चिल्लर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 23 गेंदों में 3 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

