जम्मू-कश्मीर के बाहर कश्मीरियों का उत्पीड़न गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता: सज्जाद लोन
श्रीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कश्मीरियों के कथित उत्पीड़न पर गंभीर चिंता व्यक्त की और केंद्र से इस मुद्दे को एक अलग घटना के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला मानने का आग्रह किया।
अधिकारी के अनुसार लोन ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों कश्मीरी विशेषकर कुपवाड़ा जैसे उत्तरी कश्मीर के जिलों से दशकों से देश भर में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एकता में योगदान दिया है। अगर हमारे ही देश में हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाए तो हमारी औकात क्या है, लोन ने परिवारों के हवाले से कहा।
उन्होंने कहा कि हालाँकि कुछ गिरफ़्तारियाँ की गई हैं लेकिन जिस पैमाने पर घटनाएँ बताई जा रही हैं उसकी तुलना में यह सागर में एक बूंद मात्र है। लोन ने आगाह किया कि इस तरह की कार्रवाइयों से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच दशकों के सामाजिक और भावनात्मक पुलों के नष्ट होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि ये लोग एकीकरण के दूत थे। उनका आर्थिक और भावनात्मक संबंध भारत के साथ था अब आप उस बंधन को तोड़ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

