म्युनिसिपल कमेटी हंदवाड़ा ने स्लॉटर हाउस को जल्द चालू करने की घोषणा की

WhatsApp Channel Join Now

हंदवाड़ा, 10 जनवरी (हि.स.)। हंदवाड़ा शहर के लिए एक अहम विकास के तहत म्युनिसिपल कमेटी हंदवाड़ा ने स्लॉटर हाउस को जल्द चालू करने की घोषणा की है जिससे लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। हंदवाड़ा म्युनिसिपल कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शाहिद भट ने कहा कि शहर में जल्द ही स्लॉटर हाउस चालू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए बनी बिल्डिंग को अब एमसी हंदवाड़ा ने अपने कब्जे में ले लिया है और जरूरी रेनोवेशन और मुरम्मत के बाद इसे कसाई समुदाय के लिए खोल दिया जाएगा। इस कदम से स्थानीय कसाइयों को बहुत जरूरी राहत मिलने और इलाके में साफ-सुथरी और रेगुलेटेड मीट प्रोसेसिंग सुनिश्चित करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story