खजुरिया बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल 9 जून को
जम्मू, 1 जून (हि.स.)। खजुरिया बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल 9 जून को देवस्थान बाबा अम्बो नज़दीक बागे बाहु में होगी। इस बारे में घोषणा श्री बाबा अम्बो समारक कमेटी के प्रधान अजीत खजुरिया, उप-प्रधान यश पाल खजुरिया आदि ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान की। उन्होंने बताया कि 9 जून को देव स्थान पर बिरादरी के अर्धवार्षिक मेल की शुरूआत कुलदेवता बाबा अम्बो जी, माई जी तथा बुआ दाती की पूजा अर्चना के साथ होगी।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः आठ बजे हवन यज्ञ होगा। पूर्णाहूति के पश्चात् कमेटी द्वारा प्रीती भोज भी किया जाएगा। उनके मुताबिक इस अर्धवार्षिक मेल पर मुक्त चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। जाने माने डॉक्टरों द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य संबधित जांच भी की जाएगी और रोगियों में मुफ्त दवाईयां भी दी जाएंगी। इस अर्धवार्षिक मेल पर पड़ोसी राज्यों से हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु देव-स्थान पर माथा टेकने आएंगे। इस अवसर पर सुदर्शन खजुरिया, अनिल खजुरिया, सुभाष शास्त्री, विनोद खजुरिया, विमल खजुरिया, अजय खजुरिया, मोहिन्द्र खजुरिया, सुधाकर खजुरिया, राधे-श्याम खजुरिया आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।