राज़दान दर्रे पर ताज़ा बर्फबारी के बाद गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही निलंबित
Jan 21, 2025, 10:53 IST
WhatsApp Channel
Join Now
श्रीनगर, 21 जनवरी (हि.स.)। गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर राज़दान दर्रे पर ताज़ा बर्फबारी के बाद मंगलवार को एहतियाती उपाय के तौर पर वाहनों की आवाजाही को निलंबित कर दिया है। यह मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
अधिकारियों ने बताया कि राज़दान दर्रे पर काफ़ी बर्फ़ जमा हो गई है जिससे यह सड़क यात्रा के लिए असुरक्षित हो गई है। सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगले आदेश तक यह निलंबन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने और मार्ग को फिर से खोलने के बारे में आधिकारिक घोषणाओं के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता