राजौरी के थन्नामंडी इलाके में सुनी गई गाेलीबारी की आवाजें, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
राजौरी के थन्नामंडी इलाके में सुनी गई गाेलीबारी की आवाजें, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान


राजौरी, 03 सितंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके के केहरोट गांव में मंगलवार को गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि आज देर शाम थन्नामंडी में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गई। उन्होंने कहा कि एक दर्जन के करीब गोलियों की आवाज़ सुनी गई। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बलवान

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story