रियासी में गुलाब गाथा को दो बार किया गया प्रदर्शित
जम्मू, 4 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के इतिहास पर बनी पहली फिल्म जिला रियासी पहुंची। जिला प्रशासन, रियासी के समर्थन और सहयोग से जोरावर सिंह ऑडिटोरियम, रियासी में इसे दो बार प्रदर्शित किया गया। प्रारंभ में निर्देशक नटरंग बलवंत ठाकुर, जो फिल्म के लेखक और निर्देशक भी हैं, ने इस ऐतिहासिक फिल्म 'गुलाब गाथा' के निर्माण के बारे में एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और महाराजा गुलाब सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ. करण सिंह को धन्यवाद दिया।
उन्होंने नटरंग को स्थानीय सहायता और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के लिए डीसी रियासी विशेष महाजन को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें और मेरे विद्वानों, रचनात्मक लोगों, डिजाइनरों और अभिनेताओं की टीम को जम्मू और कश्मीर में निर्मित इस उत्कृष्ट कृति को बनाने में अनुसंधान और संसाधनों को जुटाने में तीन साल से अधिक का समय लगा। यह सभी के लिए अवश्य देखी जाने वाली फिल्म है। नटरंग वर्तमान में पूरे जम्मू प्रांत में पचास शो की एक श्रृंखला प्रदर्शित कर रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता राज राही, प्रमुख कलाकार सुनीत कुमार और शशि शर्मा शामिल थे। शो का संचालन जिला प्रशासन की ओर से एसीआर रियासी, अंशुमाली शर्मा और नटरंग जम्मू की ओर से सरताज सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।