गुज्जर बकरवाल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भाजपा में शामिल
जम्मू, 1 मार्च (हि.स.)। ऑल जम्मू-कश्मीर गुज्जर बकरवाल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ मजनू, जम्मू के त्रिकुटा नगर में भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पूरे जम्मू-कश्मीर से आए समर्थकों के साथ रविंद्र रैना, अशोक कौल और गुलाम अली खटाना सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हाजी का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गुज्जर और बकरवाल जैसे पहले हाशिये पर रहे समुदायों के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। रैना ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से इन समुदायों के लिए रास्ते खुल गए, जिन्हें पहले अन्य राजनीतिक संस्थाओं ने गुमराह किया था।
हाजी यूसुफ ने उज्ज्वला, पीएम आवास योजना और अन्य मोदी सरकार की योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए विकास और शांति के लिए भाजपा के दृष्टिकोण में अपना विश्वास व्यक्त किया। अशोक कौल और गुलाम अली खटाना ने विश्वास व्यक्त किया कि हाजी यूसुफ के नेतृत्व में, भाजपा रामबन, अनंतनाग, शोपियां और उससे आगे के क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी। अब्दुल गनी कोहली ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले शासन की तुलना में भाजपा के तहत समुदाय के विकास को रेखांकित किया। हाजी यूसुफ ने आगामी चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का वादा करते हुए, राष्ट्रवाद के प्रति गुज्जरों और बकरवालों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।