आतंकियों से बरामद ग्रेनेड किए डिफ्यूज
कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। गत जुलाई माह में जिला कठुआ की हीरानगर तहसील के सैडा गांव में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों से बरामद ग्रेनेड शनिवार को डिफ्यूज कर दिया गए।
इस अवसर पर हीरानगर पुलिस ने स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और एफएसएल के साथ संयुक्त तौर पर बसंतपुर रावी दरिया के जंगली इलाके में आठ ग्रेनेड डिफ्यूज किए। गौरतलब हो कि इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था जबकि कुछ ग्रामीण घायल हुए थे। 16 घंटे से भी ज्यादा चले इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और उनसे गोला बारूद बरामद किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।