कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य कारगिल शौर्य यात्रा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य कारगिल शौर्य यात्रा आयोजित


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, एबीपीएसएसपी ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की जीत की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वीरवार को भव्य “कारगिल शौर्य यात्रा“ का आयोजन किया। जम्मू शहर में आयोजित इस शौर्य यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें 250 पूर्व सैनिक और 200 एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के परिवार भी मौजूद थे। सम्मानित परिवारों में बलिदानी सूबेदार बहादुर सिंह, हवलदार कुलबीर सिंह, सिपाही जनबीर सिंह, राइफलमैन अनिल मन्हास, ग्रेनेडियर उदयमान सिंह और नायक देव राज शर्मा के परिवार शामिल थे। करीब 600 उत्साही युवाओं ने रंग-बिरंगी टी-शर्ट पहनकर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का आकार बनाकर अपनी देशभक्ति और एकता का प्रदर्शन किया।

रैली इंदिरा चौक के पास जेडीए पार्किंग से शुरू हुई और गुम्मट, विवेकानंद चौक, रघुनाथ मंदिर चौक, रघुनाथ बाजार, भारत माता चौक, शालीमार चौक से होते हुए वापस जेडीए पार्किंग पहुंची। परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर बलबीर सिंह (सेवानिवृत्त) और महासचिव कर्नल सुखवीर मनकोटिया ने यात्रा का संचालन किया। जबकि इस अवसर पर तीनों सेनाओं के अनेक पूर्व सैनिकों के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. शर्मा, मेजर जनरल एस.के. शर्मा, मेजर जनरल सुनीता कपूर और ब्रिगेडियर एस.एस. सैनी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story