चक्क सद्दा में श्री बाबा वली कर्ण जी का भव्य भंडारा आयोजित
जम्मू,, 04 जनवरी (हि.स.)।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्री बाबा वली कर्ण जी के प्राचीन स्थान चक्क सद्दा में आज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। दूर-दूर से लोग पहुंचकर बाबा के दरबार में माथा टेका और श्री बाबा बलि कर्ण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार यह भंडारा हर साल नए साल के पहले रविवार को आयोजित किया जाता है और श्रद्धालु इसे बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाते हैं। आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी क्षेत्रों के श्रद्धालु भी शामिल हुए।
भंडारे में भक्तों के लिए प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी ने धार्मिक आनंद और सामुदायिक मिलन का अनुभव किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

