सरकारी पॉलिटेक्निक, आईटीआई लेह और कारगिल की संबद्धता जम्मू-कश्मीर तकनीकी शिक्षा बोर्ड के साथ रहेगी जारी

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी पॉलिटेक्निक, आईटीआई लेह और कारगिल की संबद्धता जम्मू-कश्मीर तकनीकी शिक्षा बोर्ड के साथ रहेगी जारी


जम्मू, 28 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद ने सरकारी आईटीआई के साथ-साथ लेह और कारगिल के पॉलिटेक्निक को जम्मू-कश्मीर तकनीकी शिक्षा बोर्ड के साथ संबद्धता जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रशासनिक परिषद बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू और एलजी के प्रमुख सचिव मनदीप के भंडारी भी शामिल हुए।

यह निर्णय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अनुरोध पर लद्दाख के छात्रों के व्यापक हित में किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पास अपना स्वयं का तकनीकी शिक्षा बोर्ड नहीं है और पिछले साल जून, 2023 के महीने में प्रशासनिक परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंत तक जम्मू-कश्मीर तकनीकी शिक्षा बोर्ड के साथ सरकारी पॉलिटेक्निक लेह/कारगिल और आईटीआई लेह/कारगिल की संबद्धता जारी रखने पर विचार किया था और मंजूरी दे दी थी। अब, वर्तमान निर्णय के साथ, इस व्यवस्था को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंत तक या जब तक लद्दाख यूटी का प्रशासन अपनी व्यवस्था नहीं कर लेता, तब तक बढ़ाया जाएगा।

इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एग्जामिनेशन के निर्धारित कैलेंडर के अनुसार यूटी लद्दाख के पॉलिटेक्निक और आईटीआई में सुचारू प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षाओं के समय पर संचालन में सुविधा होगी

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story