सरकार ने सुहैल मलिक को यूएलबी से हटाकर नगर परिषद अनंतनाग में शामिल होने का दिया आदेश
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को सुहैल अहमद मलिक को शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय कश्मीर से अलग करने का आदेश दिया है जहां वह कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। मलिक को कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अनंतनाग के रूप में अपनी मूल तैनाती के स्थान पर वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। उन्हें नगर समिति पहलगाम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुहैल अहमद जो वर्तमान में शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय कश्मीर से जुड़े हैं को उनके पद से अलग किया जाता हैं और उन्हें अपने मूल पदस्थापन स्थान यानी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, अनंतनाग में वापस रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है जिसमें नगर समिति पहलगाम का अतिरिक्त प्रभार होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।