सरकार ने एसएसएफ कर्मियों के लिए प्रारंभिक वर्दी भत्ता और वार्षिक नवीकरण भत्ता किया स्वीकृत
जम्मू, 08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के कर्मियों के लिए प्रारंभिक वर्दी भत्ता और वार्षिक नवीकरण भत्ता स्वीकृत कर दिया है।
गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार एसएसएफ के सदस्यों को 20,000 रुपये का प्रारंभिक वर्दी भत्ता दिया जाएगा। यह राशि दो बराबर किस्तों में जारी की जाएगी जिनके बीच छह महीने का अंतराल होगा। इसके अतिरिक्त आदेश में 5,000 रुपये के वार्षिक नवीकरण वर्दी भत्ते का प्रावधान है जो प्रारंभिक वर्दी भत्ते की अंतिम किस्त प्राप्त होने की तिथि से एक वर्ष बाद देय होगा।
अधिकारियों ने कहा कि यह भत्ता विशेष रूप से एसएसएफ कर्मियों के लिए स्वीकृत किया गया है, उनकी विशेष बल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और इसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य कैडरों या अन्य सरकारी विभागों के लिए मिसाल के तौर पर नहीं माना जाएगा।
आदेश में आगे कहा गया है कि स्वीकृत वर्दी भत्ता एसएसएफ कर्मियों को वर्तमान में दिए जा रहे ड्रेस और किट रखरखाव भत्ते का स्थान लेगा। वित्त विभाग की सहमति से यह स्वीकृति प्रदान की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

